Earthquake: पेरू में 7.2 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake: दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू आज सुबह ही भूकंप के जोरदार झटकें से थर्रा उठा. पेरू शुक्रवार की सुबह आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई, जिसके बाद अब देश में सुनामी आने का खतरा मंडरा रहा है.

US जियोलॉजिकल सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजकर 6 मिनट पर आया. हालांकि अभी तक पेरू की सरकार की ओर से इस भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

सुनामी लहरें उठने की संभावना

बता दे कि अतीकीपा जिले से 8.8 किलोमीटर (5.5 मील) दूर भूकंप आने के तुरंत बाद यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता की रेटिंग बढ़ा दी. वहीं, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को मध्य पेरू के तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ तटीय क्षेत्रों में सुनामी लहरें उठने की संभावना है.

Earthquake: 16 जून को भी आया था भूकंप

हालांकि इससे पहले भी 16 जून को पेरू में भूकंप आया था जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई थी. गनीमत ये रही कि उस भूकंप में किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें:-Saudi Arabia Allat Devi: सऊदी अरब में होती थी इस देवी की पूजा, मिले मंदिर के अवशेष

 

Latest News

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Haryana Voting Live Updates: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. मतदाता घरों...

More Articles Like This