International News: ताइवान से एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. यहां पर एक निजी क्लब ने ऐसी करतूत की है, जिसको जानने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. इस गंदी हरकत के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच में लग गई. आइए आपको बताते हैं आखिर हुआ क्या था…
दरअसल, ताइवान के एक निजी क्लब की ओर डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर के बाद से व्यापक पैमाने पर विवाद शुरू हो गया. क्लब की ओर से आयोजित डिनर में एक न्यूड महिला के शरीर के ऊपर सुशी और साशिमी परोसा गया था. स्थानीय भाषा में इसको सुशी बोट कहा जाता है. इस प्रकार के डिनर को न्योतैमोरी के नाम से भी जाना जाता है.
मामले की जांच जारी
बता दें कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ताइवान के तटीय शहर के एक निजी क्लब में इस प्रकार के रात्रि भोज का आयोजन किया गया. इस रात्रि भोज के दौरान महिला का इस्तेमाल सुशी और सशीमी परोसेने के लिए प्लेट के तौर पर किया गया. इसके बाद इस आयोजन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं. तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने क्लब की आलोचना करनी शुरू कर दी. इस क्लब के खिलाफ अब स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
सामने आईं डिनर की तस्वीरें
ताइवान के निजी क्लब में हुए इस डिनर की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं वह हैरान कर देने वाली हैं. तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि एक युवती के शरीर पर फूलों से सजावट की गई है और उसके शरीर पर भोजन रखा हुआ था. डिनर में शामिल मेहमानों ने सीधे युवती के शरीर से खाना उठाया और खाने का लुफ्त उठाया.
जानकारी के अनुसार यह दावत काफी महंगी थी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रति व्यक्ति भोजन की कीमत 3100 अमेरिकी डॉलर थी. खाना करीब 60 हजार न्यू ताइवान डॉलर के करीब का था. इसके बाद 40 हजार ताइवान डॉलर की फीस मॉडल के लिए रखी गई थी. इस डिनर में करीब 20 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे. डिनर का पूरा कार्यक्रम 2 घंटो के आस पास चला था.
मामले की हो रही निंदा
इस डिनर की पूरे ताइवान में जमकर निंदा की जा रही है. तस्वीरों के लीक होने के बाद इस प्रकरण ने और तूल पकड़ लिया. हालांकि, इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि जिसने भी फोटोज लीक की है. वह कोई ग्राहक है या फिर कर्मचारी. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक रूप से यह नग्नता कानून का उल्लंघन हो सकता है. पूरे कार्यक्रम की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: World News: भारत के Anti Conversion Law से चिंतित क्यों है अमेरिका? समझिए पूरा मामला