New Army Chief Upendra Dwived: मनोज पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 वें सेनाध्यक्ष के रूप में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पद को ग्रहण किया. अपने पद ग्रहण समारोह के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षण हमारे लिए काफी सम्मान का है. हमें बहुत गर्व हो रहा है कि उन्हें इंडियन आर्मी का नेतृत्व करने का अवसर मिला है.
On assuming the appointment of the 30th Chief of the Army Staff, #GeneralUpendraDwivedi #COAS, with profound reverence and gratitude, laid the wreath at the National War Memorial #NWM & paid homage to the indomitable #courage and #valour of the #Bravehearts.#IndianArmy… pic.twitter.com/NvQjkkI4fw
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 1, 2024
30 वें सेनाध्यक्ष चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में चुने गए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि इस अवसर पर मैं उन लोगों को श्रद्धांजली देता हूं जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा हमारे जवानों के बलिदान और योगदान पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मैं देश और सभी भारतीयों को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय सेना सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार और सक्षम है.
आधुनिकीकरण के रास्ते पर भारतीय सेना
30 वें सेनाध्यक्ष चीफ ऑफ आर्मी उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि विश्वभर के समीकरण बदल रहे हैं, अभी के समय की लड़ाईयां नया रूप ले रही है और हमें न केवल इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, बल्कि सैनिकों को मॉर्डन हथियारों और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस करके युद्ध प्रणालियों और रणनीतियों को और भी ज्यादा बेहतर करना होता. आज, भारतीय सेना आधुनिकीकरण के रास्ते पर तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है, इस संबंध में भारतीय सेना हमेशा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए तैयार है.
हमेशा तैयार रहें…
नए सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना स्वदेशी पहल को प्रोत्साहित करेगी और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी युद्ध प्रणालियों और उपकरणों को शामिल करेगी. मेरी कोशिश होगी कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना और अन्य स्टोकहोल्डर के बीच तालमेल के साथ, हम संघर्ष के पूर्ण स्पेक्ट्रम के तहत संचालन के लिए हमेशा तैयार रहें. इससे हम भारत के राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित कर सकेंगे और विकसित भारत 2047 की दिशा में राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख स्तंभ बन सकेंगे.
#WATCH | Delhi: Army Chief General Upendra Dwivedi says, “…This is a moment of great pride and honour for me that have received the opportunity to lead the Indian Army. The proud tradition of Indian Army is based on the sacrifice and contributions of our jawans. On this… pic.twitter.com/Dz7wuXqPLo
— ANI (@ANI) July 1, 2024