T20 World Cup 2024 में भारत की जीत पर इजरायल ने दी बधाई, कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत के इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुनियाभर के लोग अपन अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दे रहें है. ऐसे में ही इजरायल ने भी टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर शुभकामनाएं दी है.

भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने ‘चक दे इंडिया’ लिखकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स टीम इंडिया का फोटो शेयर किया है. साथ ही उन्‍होंने ‘चक दे ​इंडिया #टी20वर्ल्डकप2024 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि! आदि लिखकर भारत को बधाई दी है.’

T20 World Cup 2024: अमेरिका ने दी बधाई

वहीं भारतीय टीम को अमेरिका से भी बधाई मिली है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच वेस्टइंडीज और कुछ अमेरिका में हुए. खास बात ये है कि इस साल पहली बार यूएस टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला और पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही. वहीं, भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘वाह, शानदार जीत टीम इंडिया को बधाई.’

आनंद महिंद्रा ने की रोचक पोस्ट

इसके अलावा देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी टी-20 वर्ल्ड कप की जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा कि ‘नमस्ते चैट GPT 4.O कृपया मुझे भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरहीरो के रूप में दिखाने वाली एक फोटो बनाकर दें. क्योंकि टीम इंडिया मैच के अंत तक सुपरकूल दिखी. भारत का फाइनल जीतना सबसे बड़ा उपहार है, यह आसान नहीं था. एक समय में यह मैच करीब भारत की पकड़ से निकल गया था. लेकिन फिर भारत ने अपने मन में कभी मैच नहीं हारा. हम सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि सुपरहीरो बनना कभी हार न मानने वाले रवैये के बिना नहीं आता है. जय हो.’

T20 World Cup 2024: सुंदर पिचाई ने दी बधाई

वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या यह शानदार जीत थी. अंतिम तक सांस लेना टीम के लिए मुश्किल था.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: विराट के लिए Anushka ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- ‘मुझे इस इंसान से प्यार है…’

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This