बोइंग ने स्पिरिट एयरोसिस्टम्स के अधिग्रहण का किया ऐलान, 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में डील फाइनल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: विमान बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी बोइंग ने विनिर्माण कंपनी स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को खरीदने की घोषणा कर दी है. बोइंग कंपनी और एयरोसिस्‍टम्‍स के बीच 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर का का सौदा हुआ है. बता दें कि स्पिरिट एयरोसिस्टम्स पहले से ही एयरोस्पेस कंपनी की उत्‍पादन श्रृंखला का हिस्सा है. रविवार देर रात बोइंग ने एक बयान में इस खरीद का ऐलान किया.

अधिग्रहण का शेयर मूल्य

एयरोस्पेस कंपनी के मुताबिक, 37.25 अमेरीकी डॉलर प्रति शेयर पर अधिग्रहण का शेयर मूल्य 4.7 अरब अमरीकी डॉलर बैठता है. सौदे का कुल मूल्य लगभग 8.3 अरब अमरीकी डॉलर है, जिसमें स्पिरिट का दर्ज किया गया अंतिम शुद्ध ऋण भी शामिल है. कंसास में मौजूद स्पिरिट एयरोसिस्टम्स कंपनी बोइंग विमान के लिए प्रमुख कलपुर्जे निर्मित करती है. यह दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है. बोइंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेव कैलहौन ने बयान में कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि यह डील विमान सेवा प्रदाताओं, हमारे एयरलाइन ग्राहकों, स्पिरिट तथा बोइंग के कर्मचारियों, हमारे शेयरहोल्‍डर्स और देश के सर्वोत्तम हित में है. ’

बोइंग के पास पहले से था कंपनी का स्वामित्व

बता दें कि बोइंग के पास पहले से ही कंपनी का स्‍वामित्‍व था. अब बोइंग ने अप स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को पूरी तरह से खरीद लिया है. कंपनी ने कहा कि सप्‍लायर को बोइंग के साथ वापस लाने से विमान की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हो सकता है. स्पिरिट के अध्यक्ष एवं सीईओ पैट्रिक शहनहान ने कहा कि स्पिरिट और बोइंग को एक साथ लाने से दोनों कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग तथा इंजीनियरिंग क्षमताओं का बेहतर एकीकरण संभव हो पाएगा. जिसमें सुरक्षा और गुणवत्ता सिस्‍टम भी शामिल होगा.

ये भी पढ़ें :- Pakistan News: पाकिस्तान की हैवानियत सुन कांप जाएगी रूह, देवर ने भाभी-भतीजी को दीवार में जिंदा चुनवाया

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This