जानिए कब होगी सुनीता विलियम्स की वापसी, 3 हफ्तों से अंतरिक्ष में फंसी  

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर एक मिशन के तहत 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष गए हुए थे.

हालांकि, 3 हफ्ते होने के बाद भी दोनों अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने से अमेरिका की तरफ से एक विशेष मिशन पर स्पेस स्टेशन भेजा गया है.

इस मामले में NASA का कहना है कि उनके 2 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कुछ समय और रुकेंगे. वह नए स्पेस कैप्सूल में आई तकनीकी परेशानी को ठीक कर रहे हैं.    

बता दें कि NASA ने अभी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर कोई तारीख नहीं बताई है. हालांकि, ये बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.  

इस मामले में NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें वापस लौटने की कोई जल्दबाजी नहीं है. 

इस बीच नासा और बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट कब तक वापस लौटेगा ये सवाल बना हुआ है. 

बता दें कि स्पेसक्राफ्ट को स्पेस स्टेशन की तरफ ले जाते समय हिलियम गैस का रिसाव हुआ था. इसके बाद थ्रस्टरों में भी खराबी आ गई. 

बीते 5 जून को स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने के कुछ समय पहले ही टीम को हिलियम गैस के रिसाव का पता चला. खास बात ये है कि गैस का रिसाव बंद न होने पर भी मिशन लॉन्च कर दिया गया.

नासा के अधिकारियों का कहना है कि स्पेसक्राफ्ट बिल्कुल सुरक्षित है और यात्रियों को पास लाने  में कोई  परेशानी नहीं है.