Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 275.96 अंक की बढ़त लेकर 79752.15 के स्तर पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.2 अंक की तेजी के साथ 24,233.15 अंक पर खुला. साथ ही निफ्टी बैंक भी 183.35 अंक की उछाल के साथ 52758.10 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी पर आयशर मोटर्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख फायदे में दिखे, जबकि बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और अडानी एंटरप्राइजेज घाटे में रहे. हालांकि शेयर बाजार की ओपनिंग के कुछ समय बाद ही बाजार गोता लगा गया और लाल निशान में आ गया. शुरुआत बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया.
बीएसई मिडकैप एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप भी चढ़े
व्यापक सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. एसएंडपी बीएसई मिडकैप 0.23 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत चढ़ा. बीएसई पर 20 क्षेत्रीय सूचकांकों में से पांच गिरे और 15 चढ़े. बीएसई आईटी में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज किया गया. शेयर बाजार का रुख खरीदारों के पक्ष में रहा. बीएसई पर करीब 2,148 शेयर चढ़े, जबकि 783 गिरे और 107 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
ग्लोबल मार्केट का हाल
रात भर अमेरिकी मार्केट में रिकॉर्ड बढ़त के बाद, आज सुबह एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त दर्ज की गई. जापान का निक्केई 225 0.29 प्रतिशत की बढ़त लेकर 39,747 पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.78 प्रतिशत की गिरकर लेकर 2,782.50 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. एशिया डॉव 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,595 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. हैंग सेंग 17,719 पर स्थिर रहा. बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट भी 2,995 के लेवल पर स्थिर रहा.
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup में जीत के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, एयरपोर्ट का परिचालन बंद!