India Pakistan Relation: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से किसी भी तरह से रिश्तें बंद हैं. पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के चलते भारत कोई भी बातचीत करने को राजी नहीं है. वहीं, भारत पाकिस्तान के आपसी रिश्तों को लेकर अमेरिका बड़ा बयान सामने आया है. साथ ही अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार को कहा कि उनका देश आर्थिक और सुरक्षा सहयोग समेत कई अहम क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा है और वह ऐसा करना जारी रखेगा. वहीं, भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा.
पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘यह अंतत: भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है. हम किसी भी देश द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का निश्चित रूप से स्वागत करते हैं, लेकिन जहां तक विशेष रूप से इससे संबंधित बात है, तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता.’’
जानिए भारत को लेकर क्या बोला अमेरिका
वहीं, जब वेदांत पटेल से पूछा गया कि भारत के ऐसे देशों से रिश्ते हैं जिनसे अमेरिका के संबंध अच्छे नहीं है. तो इस पर उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा कर रहे हैं. हमारे आर्थिक व सुरक्षा संबंध आगे बढ़ रहे हैं तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम इसे आगे बढ़ावा जारी रखेंगे. हम इन संबंधों को मजबूत करते रहने की दिशा में काम करेंगे.’