New York News: अमेरिकी अदालत ने भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन ऋषि शाह को साढ़े सात साल जेल की सजा सुनाई है. बता दें कि ऋषि आउटकम हेल्थ नामक कंपनी के को-फाउंडर हैं. बिजनेसमैन और उनके करीबियों पर ₹ 8,300 करोड़ यानी करीब एक अरब डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है. ऋषि के इस धोखाधड़ी ने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर की उद्यम पूंजी फर्म जैसे हाई-प्रोफाइल इन्वेस्टर्स को हिलाकर रख दिया.
क्या करती थी कंपनी?
अमेरिकी जिला न्यायाधीश थॉमस डर्किन ने अपने फैसले में आउटकम हेल्थ के कारनामे को इतिहास के सबसे बड़े कॉर्पोरेट धोखाधड़ी मामलों में से एक बताया. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आउटकम हेल्थ अपने विश्वविद्यालय के दिनों में ऋषि शाह के दिमाग की उपज थी. उस समय कंपनी को कॉन्टेक्स्ट मीडिया हेल्थ के रूप में जाना जाता है. 2006 में स्थापित की गई इस कंपनी का उद्देश्य हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और डॉक्टरों के कार्यालयों में टीवी लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़े विज्ञापन दिखाना था. कंपनी का ये आईडिया ज़बरदस्त हिट रहा और उसकी वैल्यूएशन काफी तेजी से बढ़ती गई. इससे इन्वेस्टर कंपनी के प्रति आकर्षित हुए और यहीं से धोखाधड़ी की शुरुआत हुई.
श्रद्धा का नाम आया सामने
इस पूरे मामले में आउटकम हेत्थ की को-फाउंडर श्रद्धा अग्रवाल का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आउटकम हेल्थ 2010 तक टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर इन्वेस्टेमेंट सेक्टर में एक बड़ा नाम बन चुकी थी. इसी के साथ 38 साल के ऋषि शाह पर शिकागो के सक्सेसफुल बिजनेसमैन का टैग लग गया. उन्होंने अपने आईडिया की बदौलत अरबपति बन गए. लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने बड़ी कॉर्पोरेट फ्रॉड को अंजाम देकर अपना साम्राज्य खड़ा किया.
छिपाते रहे घोटाला
कोर्ट में सरकारी वकीलों ने कहा कि शाह ने अपने साथियों श्रद्धा अग्रवाल और ब्रैड पर्डी के साथ मिलकर कंपनी की वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से पेश करके निवेशकों, ग्राहकों और ऋणदाताओं के खिलाफ बड़ी धोखाधड़ी की योजना में लगे हुए थे. कंपनी गलत आंकड़े पेश करके 8300 करोड़ रुपए (1 बिलियन डॉलर) के घोटाले को छिपाने की कोशिश करती रही.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ. इसके बाद गोल्डमैन सैक्स,अल्फाबेट जैसी कंपनियों ने आउटकम हेल्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. अब शिकागो के अदालत ने सभी दोषियों को सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने ऋषि शाह को साढ़े सात साल की जेल की सजा सुनाई है. इनके अलवा साथी श्रद्धा अग्रवाल को तीन साल और वित्तीय अधिकारी को दो साल जेल की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें :- सात नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार… सऊदी अरब को मिला बड़ा खजाना