Zika Virus In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस (Zika virus) तेजी से फैल रहा है. शहर में संक्रमण के 6 केस सामने आए है. इसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुणे के एरंडवाने इलाके की 28 वर्षीय गर्भवती महिला में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा एक और 12 सप्ताह की गर्भवती महिला में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है.
इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. पुणे नगर निगम नागरिकों से जीका वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहा है. फिलहाल दोनों महिलाओं की हालत अभी स्थिर बताई गई है.
क्या है जीका वायरस
जीका को डेंगू का कज़िन कहा जाता है,जिस तरह मच्छरों के काटने से डेंगू फैलता है यह भी वैसे ही फैलता है. पुणे में ज़ीका वायरस का फैलना चिंता की बात है, इसीलिए संक्रमण को रोकने की कोशिश जारी है. प्रभावित इलाकों में रहने वालों को मच्छरों के काटने से बचने के लिए सावधानी बरतने और ज़ीका के किसी भी लक्षण के दिखने पर जांच कराने की सलाह दी गई है. ऐसे में जीका वायरस के क्या लक्षण हैं और इससे बचने के क्या तरीके हैं आइए जानते हैं.
जीका वायरस के लक्षण
- हल्का बुखार
- त्वचा पर रैशेज
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
जीका वायरस से बचने के तरीके
- अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष खास ध्यान रखें.
- मच्छरों से बचाव के लिए घर के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद करके रखें.
- लंबी बाजू वाले कपड़े पहनें.
- रात में सोते समय मच्छरदानी लगाए.
- शाम के समय ज्यादा बाहर ना निकलें.
- घर के आसपास कचरा और पानी न जमा होने दें.
- गर्भवती महिलाएं मच्छरों के संपर्क में आने से बचें.
- लक्षण दिखने पर अपने खून और यूरिन की जांच करवाएं.
ये भी पढ़ें :- सात नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार… सऊदी अरब को मिला बड़ा खजाना