Hathras Satsang Accident: बीते मंगलवार की दोपहर यूपी के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में कई महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. एटा सिकंदराराऊ के बॉर्डर पर घटनास्थल है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरथ पहुंचे हैं. उन्होंने हाथरस पुलिस लाइन में बैठक की. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from Hathras government hospital after meeting and inquiring about the health of the persons injured in the stampede incident. pic.twitter.com/066kH5OZGR
— ANI (@ANI) July 3, 2024
पुलिस लाइन में बैठक के बाद सीएम योगी सरकारी अस्पताल पहुंचे. यहां भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना. चिकित्सकों ने चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अस्पताल के बाद सीएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets and inquires about the health of the persons injured in the stampede incident, at Hathras government hospital pic.twitter.com/HW5u4q4ziv
— ANI (@ANI) July 3, 2024
सीएम का राजकीय हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर उतरा. उसके बाद वे अस्पताल के लिए रवाना हुए. सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद किया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets the injured in the stampede incident, at Hathras government hospital
121 people lost their lives in a stampede during a religious event in Hathras yesterday pic.twitter.com/mDpTLBxpL2
— ANI (@ANI) July 3, 2024
मालूम हो कि बीते मंगलवार को हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है.
#WATCH | Helicopter carrying Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath lands in Hathras pic.twitter.com/FROREP56jz
— ANI (@ANI) July 3, 2024