US News: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. यहां दो नेताओं जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. हाल ही में दोनों नेताओं के बीच प्राथमिक बहस हुई थी, जिसमें कहा जा रहा कि जो बाइडन का प्रदर्शन काफी खराब रहा. राष्ट्रपति ने भी अब इस बात को मान लिया है. हालांकि, अब वह खराब बहस का ठीकरा अपनी विदेश यात्रा पर फोड़ रहे हैं.
दरअसल, राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने खराब बहस प्रदर्शन के लिए विदेश यात्रा को दोषी ठहराते हुए कहा, वह पिछले सप्ताह मंच पर लगभग सो गए थे. उन्होंने वर्जीनिया में अपने अभियान को दान देने वालों से कहा कि मैं बहुत ज्यादा होशियार नहीं था. बहस से कुछ समय पहले, मैंने दुनिया भर के देशों की दो बार यात्रा करने का फैसला किया. मैंने अपने कर्मचारियों की बात नहीं सुनी और फिर मैं लगभग मंच पर सो गया. जो बाइडन ने मंगलवार को कहा, यह कोई बहाना नहीं है, बल्कि सिर्फ स्पष्टीकरण है. खराब प्रदर्शन के लिए उन्होंने अपने दानदाताओं से खेद जताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है.
इन-इन देशों की यात्रा की
बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन बहस की तैयारी के लिए पूरे एक सप्ताह कैंप डेविड में थे. वह वहां 20 जून को गए पहुंचे थे. इसके बाद 27 जून को सुबह वह अटलांटा की यात्रा के लिए रवाना हो गए. उसके बाद वह जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की यात्रा से लौटे थे. इससे 6 दिन पहले वह कैंप में थे. इटली की यात्रा से पहले, उन्होंने डी-डे की सालगिरह के लिए फ्रांस की यात्रा की, जो छह जून को थी.
यह भी पढ़े: Hathras News: CM योगी पहुंचे अस्पताल, जाना घायलों का हाल, घटनास्थल के लिए रवाना