Weather Update: मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, UP-MP सहित इन राज्यों में झमाझम बारिश

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: भारत के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरू है. झमाझम बारिश के साथ मानसून इस बार अपनी सामान्य तारीख 8 जुलाई से पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, एमपी बिहार समेत कई राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…

भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. यूपी, एमपी, उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो बारिश के पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

दिल्ली में येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में पिछले चार-पांच दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं, आज मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां बादल छाए रहने तथा गरज-चमम के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.

यूपी बिहार के मौसम का हाल

अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज और कल यूपी के 67 जिलों में बारिश का अलर्ट है. माना जा रहा है कि इस पूरे हफ्ते तक अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी. वही, अगर बात करें यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार के मौसम की तो यहां भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

बाकी राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज 13 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज और कल भारत, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This