सारणः बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है. अब सारण जिले के जनता बाजार में वर्ष 2004-05 में बना पुल धराशायी हो गया. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बरसात के बाद गंडक नदी में बढ़े जलस्तर का दबाव यह पुल नहीं सह सका. मालूम हो कि बीते 24 घंटे में आज 4 पुल धराशायी हो गए.
जानकारी के अनुसार, धरासायी हुआ यह पुल जनता बाजार (लहलादपुर प्रखंड) के ऐतिहासिक ढोंढ़ स्थान मंदिर के उत्तर दिशा में गंडक नदी के अप्रोच पर स्थित है. पुल गिरने की सूचना में बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं टूटे पुल को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी.
आज सिवान में गिरे तीन पुल
वहीं, सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर गंडक नदी के छाड़ी (शाखा) पर बने तीन पुल बुधवार की सुबह पानी की तेज धारा में धराशायी हो गए. तीनों पुल ध्वस्त होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर एडीएम उपेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, देवरिया गांव में नदी पर बना पुल भी ध्वस्त हो गया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
इस सन् में हुआ था पुल का निर्माण
जानकारी के अनुसार, इस पुल का निर्माण 2004 में तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के मद से कराया गया था. इस पुल के गिरने को लेकर अभी विभाग जांच की तैयारी कर ही रहा था कि थोड़ी ही देर में इसी प्रखंड के टेघड़ा-तेवथा गांव के बीच गंडक नदी के छाड़ी पर बना पुल भी ध्वस्त हो गया.