Hathras Stampede: हाथरस में मंगलवार, 02 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बुधवार, 03 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जिले का दौरा करने पहुंचे. सीएम योगी ने घायलों से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम ने हाथरस में हुए इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है. साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच कराने की बात भी कही है. सीएम योगी ने बताया, घायल लोगों से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ.
घटना की जांच के लिए कमेटी गठित
सीएम योगी ने कहा, घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है. इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है. इस घटना में आयोजकों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, क्या यह हादसा या साजिश? अगर साजिश है तो उसकी भी जांच की जाएंगी. इस तरह का हादसा दोबारा न हो इसके लिए एक एसओपी बनाई जाएंगी. ताकि, इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. सीएम योगी ने कहा, ‘इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी. लेकिन, हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी.
इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे, उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई. इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए. सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस पूरी घटनाक्रम के लिए एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है, जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है. कई पहलू हैं, जिनपर जांच होना आवश्यक है.
‘बहुत सारे पहलुओं की जांच अतिआवश्यक’
सीएम योगी ने कहा, बहुत सारे पहलु ऐसे हैं, जिनकी जांच अतिआवश्यक है. अब तक राहत-बचाव कार्य को आगे बढ़ाने के बाद हमारी कार्रवाई आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाना, कारणों के बारे में पूछताछ करना और फिर लापरवाही व जिम्मेदारी तय करना है. जिसके लिए एफआइआर दर्ज हो चुकी है. अब कार्रवाई आगे बढ़ रही है.
घटना की होगी न्यायिक जांच
सीएम योगी ने आगे कहा कि इसके पीछे कौन है? यह पता करने के लिए न्यायिक जांच कराई जाएगी. यह जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रशासन व पुलिस के भी सेवानिवृत्त अधिकारियों को रखकर इस पूरे घटना के तह में जाकर के जो भी इसके लिए दोषी होगा, उन्हें सजा दिलाई जाएगी और इस प्रकार की घटना की पुर्नवृति न हो इसके बार में सुझाव व गाइडलाइन बनाई जाएगी.
सीएम योगी ने हाथरस घटना पर अखिलेश पर भी साधा निशाना
सीएम योगी ने इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटना में राजनीति ढूंढ़ते हैं. ऐसे लोगों की फितरत है कि चोरी भी सीना जोरी भी. यह हर व्यक्ति जानता है कि इस सज्जन के साथ कौन है. इसके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े थे. स्वभाविक रूप से देखा होगा कि पिछले दिनों में रैलियों के दौरान इस तरह की भगदड़ किसके साथ होती थी और कौन इनके पीछे थे. उसकी तह में जाना आवश्यक है, जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं अब उनकी जवाबदेही भी इसके साथ तय होगी.
यह भी पढ़े: Hathras Stampede: भगदड़ में मृत लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, डॉक्टर ने बताया इस वजह से हुई सबसे अधिक मौतें