Pakistan: पाकिस्तान के कच इलाके में डाकुओं ने पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक डाकु भी मारा गया. पुलिस ने बताया कि 20 से अधिक डाकुओं के एक समूह ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई में एक डाकू भी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए. बाद में डकैतों का गिरोह मौके से फरार हो गया. भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा हुआ है.
दो पुलिसकर्मियों की मौत
एसएसपी बशीर ब्रोही ने मृत डाकू की पहचान नजीर भयो के तौर पर की, जो डाकू खादू भयो का भाई था. उन्होंने कहा कि नजीर 6 दिन पहले व्यापारियों के अपहरण में शामिल था. मृत पुलिसकर्मियों में अल्लाह दीनो सब्ज़ोई और निसार अहमद कलहोरो शामिल हैं. घायल पुलिसकर्मियों में जाहिद नसरानी और अनवर चन्ना शामिल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृत पुसिलकर्मियों के शवों को चिकित्सकीय-कानूनी प्रक्रियाओं के लिए मुर्दाघर ले जाया गया.
पुसिलकर्मी को किया प्रताड़ित
पुलिस के अनुसार कंधकोट में दारार पुलिस चौकी पर डकैतों के एक समूह ने हमला किया और पुलिसकर्मियों से उनके हथियार, गोलियां, नकदी और मोटरसाइकिल सहित कीमती सामान छीन लिए. साथ ही पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और विरोध करने पर एक पुलिसकर्मी को प्रताड़ित किया.
नकदी और हथियार लेकर फरार
पुलिस के मुताबिक, डकैत पुलिसकर्मी हथियार, गोलियां, नकदी और मोटरसाइकिल लूटकर सुरक्षित रूप से घटनास्थल से फरार हो गए. हमले की सूचना मिलने के बाद एसएचओ पीर ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टुकड़ी भेजी. बता दें कि सिंध के कच इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. डकैत फिरौती के लिए लोगों का अपहरण कर रहे हैं, जबकि पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है.
ये भी पढ़ें :- Indian Cricket Team: बारबाडोस से उड़ा भारतीय क्रिकेट टीम का प्लेन, जानिए कब पहुंचेगा भारत