UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों के घर से भी फसलों की खरीद की है। इससे अन्नदाताओं का परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी बच रहे है। सरकार गेहू के तौल का खर्च भी वहन करके पैसे उनके खाते में भेजी है। सरकार वाराणसी मंडल के अन्नदाताओं को उनकी फसल की खरीद का 6178.51 लाख की धनराशि खाते में ट्रांसफर कर चुकी है।
अन्नदाता घर बैठे अपने खून पसीने की मेहनत का सही मूल्य पाए इसके लिए जिला खाद्य विभाग ने पूरा इंतज़ाम किया था। किसानों की फसल खरीदने के लिए विभाग किसानो के घर मोबाइल वैन भी भेजी रही थी। संभागीय खाद नियंत्रक पुलकित गर्ग ने बताया कि वाराणसी मंडल में 361 गेहू क्रय  केंद्र बनाये गए थे। मार्च से गेहूं खरीद का का काम शुरू हुआ और 15 जून समापन तक 26,938 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं क्रय में वाराणसी मंडल प्रदेश में 12 वा स्थान प्राप्त किया  है। इस बार 5875 किसानों के गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को उनकी फसल की खरीद की 6178.51 लाख की धनराशि खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।
क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने गेहूं की खरीदारी बढ़ाने के लिए इस वर्ष क्रय केंद्रों के साथ ही मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर इस बार गेहूं की खरीद उनके घरों से भी की गई है। प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया था। यह पिछले साल की तुलना में 150 रुपये ज्यादा है। पिछली बार समर्थन मूल्य 2125 रुपये था। इस वर्ष 100 कुंतल तक गेहूं विक्रय के लिए सत्यापन से छूट दी गई थ । गेहूं के प्रति कुंतल 2275 रुपये के साथ ही तौल के 20 रुपये भी किसान के खाते में भेजा गया है।

यह भी पढ़े: Hathras News: CM योगी पहुंचे अस्पताल, जाना घायलों का हाल, घटनास्थल के लिए रवाना

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This