UK General Election: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK General Election 2024: यूनाइटेड किंगडम (UK) में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. वोटिंग रात 10 बजे तक होगी. यह चुनाव ब्रिटिश राजनीति को नया रूप दे सकता है. क्योंकि, जनमत सर्वेक्षणों में दिखाया गया है कि कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को चुनाव में भारी जीत मिल सकती है, जिससे भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी का 14 साल का शासन समाप्त हो सकता है.

देर रात आएगा चुनाव परिणाम

दरअसल, साल 2024 में विश्व के 70 देशों में इस साल चुनावी महापर्व या तो पूरा हो चुका है या पूरा होने जा रहा है. दक्षिण एशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में नयी सरकारें भी बन गईं. इनमें से भारत का लोकसभा चुनाव सबसे बड़ा था, जहां लगभग 100 करोड़ लोगों ने मतदान किया. वहीं, आज दूसरा बड़ा और अहम चुनाव ब्रिटेन (UK) में हो रहा है. देर रात तक या अगली सुबह तक चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे.

बता दें कि मतदाता इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 650 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान कर रहे हैं. यहां मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहते हैं, जिसमें लगभग 40,000 केंद्रों पर 46 मिलियन पात्र वोटर्स मतदान सकते हैं.

जानिए कौन दे रहा टक्कट

बिट्रेन में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. यूनाइटेड किंगडम की जनता आज वोट करके अपना नेता चुनेगी. यहां कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सीधा मुकाबल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर से है. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भारतीय मूल के पीएम सुनक के हाथ से सत्ता जाती नजर आ रही हैं. हालांकि पीएम सुनक ने हार नहीं मानी है. वह चुनाव प्रचार के आखिरी समय तक लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते नजर आए.

ब्रिटेन के पीएम ने की ये अपील

ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने आखिरी समय में अपील की कि वे लेबर के लिए संभावित “सुपरमैजोरिटी” को रोकें क्योंकि उनके शासन में आने से करों में वृद्धि होगी. स्टारमर ने कंजर्वेटिव चेतावनियों के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर लोगों को मतदान करने से हतोत्साहित करने का आरोप लगाया.

Latest News

Rajasthan ED Raid: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की रेड, पीएसीएल घोटाले में जुड़ा नाम

Rajasthan ED Raid: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मंगलवार की सुबह जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व...

More Articles Like This