Russia heat wave: इन दिनों भारत के साथ ही रूस में भी गर्मी जमकर कहर बरपा रही है. वहीं, रूस की राजधानी मॉस्को में भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है. मास्को में गुरूवार को रूस का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जिसमें साल 1917 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि इससे पहले 3 जुलाई को 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
देश में गर्म मौसम होने के कारण पंखे, एयर कंडीशनर, आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों की मांग काफी बढ़ गई है. इसके अलावा, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने लोगों को गर्मी से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोगों से आग्रह किया कि गर्म हवाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें, इसके अलावा जब तापमान बहुत अधिक गर्म हो तो घर में रहें, बाहर निकलने से परहेज करें.
लोगों ने फव्वारों का लिया सहारा
मॉस्को के निवासियों को भीषण गर्मी से बचने के लिए सार्वजनिक फव्वारों का सहारा लेते हुए और पार्को में बैठे देखा गया. वहीं, गर्मी से परेशान एक 70 वर्षीय महिला मोनिरा गैलीमोवा ने कहा कि यह बहुत कठिन समय है, इससे काफी थकावट हो रही है. हमें रात को नींद भी नहीं आती, यह बहुत मुश्किल है, खासकर हमारे आयु वर्ग के लिए.
इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज
हालांकि जल्द ही मास्कों के निवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है, क्योंकि शुक्रवार को मौसम बदलने की संभावना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि शुक्रवार को रूस में तूफान आ सकता है, जिससे मौसम का रूख बदला हुआ रहेगा और तानमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.