छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ से दुखद खबर आ रही है. यहां जांजगीर में एक कुआ पांच लोगों के लिए काल बन गया. कुएं में गिरे एक खश्स को निकालने में पांच लोगों के जीवन की रफ्तार थम गई. एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि कुएं से जहरीली गैस निकलने की वजह से यह हादसा हुआ.
एक के बाद कुएं में उतरे पांच लोग, आए जहरीली गैस की जद में
मिली जानकारी के अनुसार, किसी कारणवश राजेंद्र जायसवाल कुएं में गिर गए. जहरीरी गैस रिसाव की वजह उसका दम घुटने लगा. यह देख उसे बचाने के लिए पडोस के रमेश कुएं में उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा. फिर उसे बचाने के लिए उसके दोनों बेटे राजेंद्र, जितेंद्र भी कुएं में उतर गए. उसके बाद पडोसी टिकेश चंद्रा सभी को बचाने कुएं में उतरे. सभी की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला शवों को
घटना की जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ों को लोग पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला. परिवार के लोगों के घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन महीना पहले हुई थी टिकेश की शादी
एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि टिकेश चंद्रा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतकों के परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे. लोगों द्वारा लाख सांत्वना देने के बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इस घटना से गांववासी शोक में डूब गए.
एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया
इस संबंध में एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया कि यह घटना आज सुबह 7.30 बजे की है. पति राजेंद्र जायसवाल को कुएं में गिरने के बाद पत्नी ने बचाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया. जहां एक-एक कर कुएं में कई लोग उतरे, जहरीली गैस रिसाव की वजह से उनकी मौत हो गई.