Russia: रूस ने ‘परमाणु मोबाइल मिसाइल’ का किया परीक्षण, 100 किमी से अधिक दूरी तक हमला करने में है सक्षम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जंग को करीब आठ महीनें हो गए. लेकिन इसके थमने को अभी कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है. ऐेसे में ही अब रूस ने मोबाइल न्यूक्लियर मिसाइल का परिक्षण किया है. इस बात की जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर ये दी गई है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने ये भी बताया कि यार्स मिसाइल लांचर दल दो यूनिट से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. वहीं इस मिसाइल का परिक्षण 100 किलोमीटर दूर तैनाती के लिए किया जा रहा है, उन्‍होंने बताया कि इस मिसाइल के अलावा भी भविष्य में कई और अधिक दल अभ्यास में शामिल होंगे. खास बात ये है कि ये मोबाइल बेस्ड मिसाइल है, इसे ट्रक की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

Russia: बैलिस्टिक मिसाइल की कर चुका है टेस्टिंग

आपको बता दें कि इससे पहले भी रूस अपनी कई मिसाइल को टेस्ट कर चुका है. जिसमें हरल ही में कपुस्टिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परिक्षण शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिसाइल को रूस की सुरक्षा के मद्देनजर बनाया बया है.

बता दें कि यह एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जो परमाणु हमला करने में भी सक्षम है. ऐसे में यह रूस की सुरक्षा को पुख्ता करने में मदद करेगी. इसके साथ ही इसे जमीन पर किसी चलती गाड़ी में तैनात किया जा सकता है.

‘पश्चिमी क्षेत्र में हमला कर सकते हैं हथियार’

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध की बात करें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में इस युद्ध में पश्चिमी देशों को बढ़ती भागीदारी पर चिंता जताई थी. पुतिन का कहना था कि यदि पश्चिमी देश इस युद्ध में शामिल होंगे तो ‘अंतर्राष्ट्रीय परमाणु युद्ध’ का खतरा बढ़ सकता है. उन्‍होंने ये भी कहा था कि ‘हमारे पास ऐसे हथियार भी हैं जो पश्चिमी क्षेत्र में अपने-अपने टारगेट पर हमला कर सकते हैं. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ नाटो देशों के आने पर परमाणु संघर्ष का वास्तविक खतरा पैदा हुआ है, जिसका अर्थ हमारी सभ्यता का विनाश होगा.

इसे भी पढ़ें:- Mauritania: अटलांटिक महासागर में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 89 लोगों की मौत

Latest News

योगी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित युवा उद्यमी काशी में गंगा में फ्लोटिंग स्क्रीन का करेंगे संचालन

Varanasi: सनातन के आस्था का केन्द्र काशी पुरे विश्व को धर्म ,अध्यात्म और संस्कृति का संदेश देती है। दिव्य...

More Articles Like This