Hathras Accident: बीते मंगलवार की दोपहर यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसका मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर है. यह अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने उसपर एक लाख का इनाम रखा है.
अधिवक्ता ए.पी. सिंह ने कहा…
उधर, इस मामले में साकार हरि ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए.पी. सिंह को नियुक्त किया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में अधिवक्ता ने कहा कि मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है. मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने कहा कि मधुकर दिल का मरीज है. इस घटना में उनके परिवार के एक सदस्य की भी मौत हो गई है.
#WATCH | On reward of Rs 1 lakh on the main accused of the Hathras stampede, Dev Prakash Madhukar, his Advocate Dr AK Singh says "I have received the copy of the FIR and I have full faith in the investigation agencies. Dev Prakash Madhukar is a heart patient and a member of his… pic.twitter.com/b8yIopQWuf
— ANI (@ANI) July 5, 2024
उन्होंने कहा कि मधुकर अस्पताल में भर्ती है. जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा, हम उसे पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे. कहा कि आगे की कार्रवाई में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मधुकर का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. हम न तो कोई अदालती कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं और न ही कुछ करने जा रहे हैं.