Punjab: पंजाब से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां कपूरथला मॉडर्न जेल में नशा तस्करी के आरोप में बंद कैदी से मिलने आई उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेल पुलिस ने महिला को थाना कोतवाली को सौंप दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला की पहचान कमलजीत कौर के रूप में हुई है.
नशीला पदार्थ लेकर जेल में पति से मिलने पहुंची थी पत्नी
दरअसल, महिला की गिरफ्तारी के पीछे की कहानी यह है कि वह जब जेल में बंद पति से मिलने आई तो अपने साथ नशा लेकर पहुंची थी. जेल में एंट्री से पहले महिला की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 137 ग्राम नशीला पदार्थ मिला. जेल सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) अजैब सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से नशे की बरामदगी हुई है. इसलिए उसे तत्काल पकड़ लिया गया. थाना कोतवाली में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि महिला नशा क्यों और किसके लिए लेकर आई थी. पुलिस को शक है कि आरोपी महिला जेल में बंद अपने पति को यह नशा सप्लाई करने आई थी.
एनडीपीएस मामले में कपूरथला मॉडर्न जेल में सजा काट रहा है राहुल वर्मा
मालूम हो कि शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर के गांव खोथरा निवासी राहुल वर्मा एनडीपीएस मामले में कपूरथला मॉडर्न जेल में सजा काट रहा है. शुक्रवार को कैदी राहुल वर्मा से मिलने के लिए उसकी पत्नी कमलजीत कौर आई थी. कैदी पति से मिलने से पहले कमलजीत कौर की महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो उसके पास से 137 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.