Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा का पहला बयान आया सामने, कही ये बड़ी बात

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hathras Stampede: हाथरस की इस ह्रदय विदारक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया है. हादसे के बाद से बाबा और उनके साथी फरार चल रहे थे. गुरुवार को मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, हादसे के बाद से पहली बार बाबा सूरजपाल उर्फ भोले बाबा सामने आया है. भोले बाबा ने कहा कि घटना के बाद से दुखी हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो उपद्रवी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएंगा.

जानिए क्या बोले भोले बाबा

दरअसल, जिस बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. वो बाबा हादसे के बाद से फरार चल रहे थे. वहीं, आज उनका बयान सामना आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बाबा सूरजपाल ने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं. भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दें. कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें. मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें.

बाबा ने बताई हादसे की वजह

इससे ठीक पहले हादसे के करीब 30 घंटे बाद बाबा का एक लिखित बयान सामने आया था, जिसमें भोले बाबा ने मृतकों के खिलाफ दुख जताया था और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की थी. गुरुवार को जारी अपने लिखित संदेश में बाबा सूरजपाल कहा था कि कुछ अराजक तत्वों ने ये भगदड़ मचाई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ.

कौन देख रहा बाबा का केस

बता दें कि हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, हाथरस हादसे का बाद से यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया है. कोर्ट के कामकाज को देखने के लिए बाबा सूरजपाल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को हायर किया था. यह वही, एपी सिंह हैं, जिन्होंने निर्भया कांड के आरोपियों, सीमा हैदर, 2020 हाथरस कांड के आरोपियों का केस लड़ा था.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This