तेज रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा विशाल एस्टेरॉयड,  8 मंजिला इमारत जितना है आकार

ME1 नामक एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसका आकार 86.76 फीट व्यास और रफ्तार 30,204 किलोमीटर प्रति घंटा है. लगभग आठ मंजिला इमारत जितना बड़ा ये एस्टेरॉयड धरती से काफी दूर से गुजरेगा.

दरअसल 10 जुलाई को 14:51 UTC पर ये पृथ्वी के सबसे पास होगा. धरती से एस्टेरॉयड की दूरी लगभग 43.5 लाख किमी होगी. इससे कोई खतरा नहीं है.

धरती से इसकी अधिकतम दूरी 43.9 लाख किलोमीटर होगी. वैज्ञानिकों की मानें, तो पृथ्वी के पास से गुजरते समय इसकी स्पीड 8.39 किलोमीटर प्रति सेकेंड रहेगी.

आपको बता दें कि 2024 ME1 अमोर ग्रुप का एस्टेरॉयड है. अमोर ग्रुप का एस्टेरॉयड्स ऐसा होता हैं, जिनकी कक्षा और धरती की कक्षा के पास होती है, लेकिन ये उन्हें पार नहीं करते. 

ऐसे एस्टेरॉयड्स धरती के रास्ते से अलग रहते हैं. साथ ही सूर्य की परिक्रमा करते हैं. जब वह धरती के पास से गुजरते हैं, तब एस्ट्रोनॉमर्स की दिलचस्पी बढ़ जाती है.

आगामी 10 जुलाई के बाद यह एस्टेरॉयड  9 दिसंबर 2027 को धरती के पास से गुजरेगा. उस दौरान ये पृथ्वी से लगभग 68.67 मिलियन किमी दूर होगा.

साल 2027 में ये धरती के लगभग 67.39 मिलियन किमी पास तक आ सकता है. उस समय 2024 ME1 की अधिकतम रफ्तार 9.31 किलोमीटर प्रति सेकेंड रहेगी.

इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ की मानें, तो हमें किसी एस्टेरॉयड की पृथ्वी से संभावित टक्कर के लिए तैयार रहना चाहिए. 

उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने शूमेकर-लेवी नामक एक एस्टेरॉयड को बृहस्पति से टकराते हुए देखा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना पृथ्वी पर हुई, तो हम सभी विलुप्त हो जाएंगे.