Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…

मौसम की जानकारी…

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक बरसात से तर-बतर हैं. दिल्ली से लेकर बिहार और असम तक भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. कई जगहों पर बाढ़ की पानी ने तबाही मचा दी है. बारिश की वजह से उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से समस्या खड़ी हो गई है. जगह-जगह नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रहीं हैं.

दिल्ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते उमस वाली गर्मी पूरी तरह से गायब हो गई है. पिछले कई दिन से यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं. हर रोज रुक रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली- नोएडा, गाजियाबाद में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा और गुजरात में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यूपी के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर काफी दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में दो दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं. यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बुलंदशहर, मैनपुरी, बदायूं, संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादनगर, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज औरैया, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर, गोंडा समेत तमाम जिलों में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This