US Election 2024: सर्वशक्तिमान ईश्वर ही रेस से कर सकते हैं बाहर… जो बाइडेन का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News:  अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बार 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर अमेरिका के 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच टीबी डिबेट हुई. जिसमें जो बाइडेन का प्रदर्शन खराब रहा. इस डिबेट के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव से अपना नामांकन वापिस ले लेंगे. लेकिन अब राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. 81 वर्षीय जो बाइडन ने एक टेलीविजन चैनल से इंटरव्‍यू में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केवल सर्वशक्तिमान ईश्वर ही उन्हें मुकाबले से बाहर कर सकते हैं.

इन्‍टरव्‍यू में दिया बड़ा बयान

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस हुई. जिसमें खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडन की लोकप्रियता की रेटिंग घट गई है. इस वजह से उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था. ‘एबीसी न्यूज’ से साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई अपनी पहली बहस से पहले वह थके हुए और बीमार थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ये भी कहा कि केवल सर्वशक्तिमान ईश्वर ही उन्हें पांच नवंबर को होने वाले चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं.

दूसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं बाइडेन

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का आस लगाए चुनावी मैदान में उतरे बाइडन ने ट्रंप पर आदतन झूठा होने का आरोप लगाया. बता दें कि अपनी पहली बहस के बाद किसी टेलीविजन चैनल के साथ बाइडेन का पहला इंटरव्‍यू था. इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि मैं बीमार था. मैं बहुत अस्वस्थ महसूस कर रहा था. डॉक्‍टर मेरे साथ थे.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि बहस में उनके खराब प्रदर्शन में किसी और की नहीं बल्कि उनकी ही गलती थी.  उन्‍होंने ये भी बताया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता ने उनसे चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा है. बाइडेन ने कहा कि यदि भगवान सर्वशक्तिमान नीचे आएं और कहें ‘जो, रेस से बाहर हो जाओ,’ तो मैं रेस से बाहर हो जाऊंगा. भगवान नीचे नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Anant-Radhika Wedding: शादी को लेकर मुंबई ट्रैफिक में बदलाव, इन रास्तों पर जानें से बचें…

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This