PM Modi Austria And Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया की दो दिवासीय यात्रा पर होंगे. 40 साल में यह पहली बार होगा जब भारत का प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर जा रहा है. ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रिया की उनकी यात्रा पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
क्या बोले ऑस्ट्रिया के पीएम?
ऑस्ट्रिया के पीएम कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक हूं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते वियना का दौरा करेंगे. पिछले 40 साल में ऑस्ट्रिया में यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
किन मुद्दों पर होगी बात?
जानकारी दें कि पीएम मोदी की यात्रा को लेकर ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि इस यात्रा के चलते ऑस्ट्रिया और भारत को अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रिया के पीएम के इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया. पीएम मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल के द्विपक्षीय संबंधों को मनाने के इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑस्ट्रिया का दौरा करना सम्मान की बात है.
रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम
जानकारी दें कि पीएम मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद रूस से वह 9 और 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: ना शोर-शराबा, ना हो-हल्ला… इस्तीफा देने के बाद साइकिल से ही चल दिए इस देश के PM, देखिए वीडियो