सिडनीः ऑस्ट्रेलिया से बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां सिडनी शहर में शनिवार की देर रात एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस घटना में 10 महीने के बच्चे सहित तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने दी है, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस इस घटना को हत्या की नजर से देख रही है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि सिडनी के सिटी सेंटर से लगभग 35 किमी (20 मील) पश्चिम में लालोर पार्क पर देर रात 1 बजे (शनिवार को 1500 GMT) आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया.
पुलिस ने बताया कि दो और चार साल की उम्र के दो लड़कों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के तत्काल बाद उनकी मौत हो गई, जबकि आग बुझने के बाद दस महीने की एक लड़की भी मृत पाई गई. मालूम हो कि अस्पताल में 6 से 11 साल की उम्र के चार अन्य बच्चों की हालत स्थिर है, साथ ही बच्चों की मां 29 वर्षीय महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
युवक पर है संदेह
इस घटना को लेकर होमिसाइड स्क्वाड के कमांडर डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट डैनी डोहर्टी ने कहा कि होमिसाइड स्क्वाड के जासूसों ने जांच का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और इसे घरेलू संबंधित मानवहत्या मान रहे हैं. बताया जा रहा है इस घटना के लिए 28 साल का युवक जिम्मेदार है, कहा जा रहा है सिडनी में आग लगने के पीछे इसी का हाथ है. 28 साल का ये शख्स युवा जिंदगियों की कई मौतों के लिए जिम्मेदार है.