MS Dhoni Birthday: भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने एमएस धोनी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘आपकी यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MS Dhoni Birthday: महान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 7 जुलाई, 1983 को झारखंड में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लिया था, हालांकि, आज भी आईपीएल मैचों में उनका जादू क्रिकेट-प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है.

डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने एमएस धोनी को दी बधाई

एमएस धोनी के जन्‍मदिन पर प्रशंसकों की ओर से खूब बधाइयां दी जा रही हैं. इस खास मौके पर भाजपा के विधायक डॉ. राजेश्‍वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट कर महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां गिनाईं. डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कहा- ‘एक सामान्य रेलवे टिकट कलेक्टर से विश्व के सफलतम क्रिकेट खिलाड़ी तक महेंद्र सिंह धोनी की जीवन यात्रा युवाओं के लिए अनन्य प्रेरणा-स्रोत है.

भारतीय क्रिकेट जगत के ध्रुव तारा हैं आप- डॉ. राजेश्‍वर सिंह

डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कहा- आप (महेंद्र सिंह धोनी) भारतीय क्रिकेट जगत के ध्रुव तारा हैं, अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए आप मेजर ध्यानचंद खेल रत्न तथा पद्म भूषण से अलंकृत किए जा चुके हैं. मेरी ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’ राजेश्‍वर सिंह ने आगे लिखा- ‘विपरीत परिस्थितियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की आपकी विशेषता सभी के लिए अनुकरणीय है!’

2007 ICC Men’s T20 World Cup!
2011 ICC Men’s Cricket World Cup!
2013 ICC Champions Trophy!
One of India’s greatest captains of all time!

यह भी पढ़े: MS Dhoni Birthday: सलमान खान ने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This