हाथरस हादसे को लेकर Rahul Gandhi ने सीएम योगी को लिखा पत्र, की ये मांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Letter to CM Yogi: हाथरस भगदड़ के पीड़ितों की पीड़ा को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में उन्‍होंने हाथरस भगदड़ के पीड़ितों को दी जानें वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने और जल्द से जल्द उनकी मदद करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

राहुल गांधी ने शोकाकुल परिवारों के लिए सीएम से किया आग्रह

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, उन्होंने भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख महसूस कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया है और समस्या से अवगत कराकर उनकी आर्थिक सहायता बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. सीएम से शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने का आग्रह करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में उन्हें सामूहिक संवेदना और सहायता की ज़रूरत है और बिना देर किए उन्हें ज्यादा राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

घटना की होनी चाहिए पारदर्शी जांच

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना के लिए स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया और कहा कि घटना की पारदर्शी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा देकर लोगों को न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि गत दो जुलाई को हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमे करीब 120 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने गए और उनसे बातचीत की.

यह भी पढ़े: Imran Khan: एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने पूर्व PM की जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला, जेल में ही रहेंगे इमरान खान

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This