Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के दौरान इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी पर भारी पड़ रहा है. गाजा में उत्पन्न हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ही अचानक हमास का रूख कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. हमास किसी भी समझौते पर पहुंचने से पहले इजराइल पर लगातार स्थायी युद्धविराम के लिए दबाव डालने की अपनी जिद पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार है.
अस्थायी युद्ध विराम पर बातचीत को तैयार हमास
दरअसल, दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए हमास लगातार कई मांगे रखता आ रहा है. हालांकि अब वह बिना किसी शर्त के एक अस्थायी युद्ध विराम पर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है. अगर ऐसा होता है तो यह दोनों देशों के लिए अतिमहत्वपूर्ण पल साबित हो सकता है.
छह सप्ताह तक हो सकती है वार्ता
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संशोधित दृष्टिकोण से समझौते के पहले चरण के दौरान स्थायी युद्धविराम पर बातचीत जारी रखने की अनुमति मिल जाएगी, जिसके करीबन छह सप्ताह तक चलने की संभावना है. खास बात ये है कि मध्यस्थ अस्थायी युद्धविराम के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के साथ ही गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में सुविधा प्रदान करेंगे. इसके अलावा वार्ता जारी रहने तक इस्राइली सैनिकों की वापसी की निगरानी भी करेंगे.
महत्वपूर्ण चुनौतियों का करना पड़ा सामना
मसौदे में कहा गया है कि इस समझौते के दूसरे चरण के कार्यान्वयन की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए 16 दिन से पहले ही दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हो जाएगी. जबकि पहले चरण के पांचवें सप्ताह के आखिर तक यह बातचीत पूरी हो जानी चाहिए. बता दें कि हमास और इस्राइल के बीच एक समझौते को सुरक्षित करने के प्रयासों को हाल के महीनों में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें:- बारिश के बीच उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, जानिए दिल्ली से लेकर यूपी तक कैसा रहेगा मौसम