लग्जरी क्रूज पर घूमने का है सपना तो भारत की इन जगहों पर जाएं, खूबसूरत नजारे जीत लेंगे दिल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Luxury Cruises in India: फिल्‍मों में आपने अक्‍सर लोगों को लग्‍जरी क्रूज का आनंद लेते देखा होगा. नीले समुद्र और नीले आसमान के बीच क्रूज की सवारी सपना सा लगता है. आमतौर पर ऐसे क्रूज विदेशों में देखने को मिलते हैं. लेकिन आपको बता दें कि भारत में भी कई ऐसे क्रूज हैं, जो अपने लग्‍जरी राइड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में अगर आपका भी क्रूज पर घूमने का सपना है तो भारत में कई शानदार जगहें पर जाकर क्रूज का लुत्‍फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…

केरल के बैकवाटर्स

केरल के बैकवाटर्स अपने शांत और खूबसूरत नजारों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. यहाँ आप हाउसबोट क्रूज का लुत्‍फ उठा सकते हैं. हाउसबोट्स पर सफर करते हुए नारियल के पेड़ों से घिरे पानी के रास्तों और हरे-भरे गांवों का नजारा आपका मनमोह लेगा.

गोवा

बीच और पार्टी लाइफ के लिए मशहूर गोवा में आप शानदार क्रूज का मजा भी ले सकते हैं. गोवा में आप मांडोवी नदी पर सनसेट क्रूज या डिनर क्रूज का आनंद ले सकते हैं. यहां का बेहतरीन अनुभव आपके गोवा ट्रिप को बेहद खास बना देगा.

मुंबई

मुंबई में अरब सागर पर क्रूज का आनंद ले सकते हैं. इस जगह से आप कई तरह के क्रूज ट्रिप्स प्‍लान कर सकते हैं, जैसे दिनभर का क्रूज, रातभर का क्रूज, या वीकेंड क्रूज. आप अलीबाग, गोवा, और यहां तक कि लक्षद्वीप का भी सफर कर सकते हैं.

सुंदरबन

सुंदरबन में आप जंगलों और नदियों के बीच क्रूज का मजा ले सकते हैं. यहां का अनुभव बेहद खास और रोमांचक होता है. सुंदरबन के क्रूज पर बहुत सारी खूबसूरत और दिलचस्प चीजें देखने को मिलती हैं. आप यहां किंगफिशर जैसे खूबसूरत पक्षी का दीदार कर सकते हैं. साथ ही नदियों में तैरते मगरमच्छ भी आपको आकर्षित कर सकते हैं. यहां का रॉयल बंगाल टाइगर को देखना एक अद्भुत अनुभव होगा.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में क्रूज ट्रिप्स का आनंद ले सकते हैं. यहां के नीले समुद्र और साफ-सुथरे बीच आपको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराएंगे. पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड तक का क्रूज ट्रिप बेहत ही शानदार और रोमांचक होता है.

ये भी पढ़ें :- Herbal Tea: मानसून में बीमारियों से रहना है दूर, तो पीना शुरू कर दें ये हर्बल टी

 

 

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This