धरती मां स्वयं के दुःखों को दबाकर हमें प्रदान करती है अन्न: दिव्य मोरारी बापू 

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, बहुत प्रेम पूर्वक मिलने पर भी यदि सामने वाला व्यक्ति हमारी उपेक्षा करे तो हमें बहुत बुरा लगता है। इसी तरह स्वयं के अंगों को क्षीण करके हमें जीवन धारण करने के लिए अन्न की भेंट देने वाली धरती माता का हृदय भी आज दुःखी हो रहा है।
इसके द्वारा दी गई भेंट को प्रेम पूर्वक संभाल कर रखने या भूखे प्राणी की सेवा में प्रस्तुत करने के बजाय हम उस प्रेमोपहार का अपमान करते हैं। कभी परोसी हुई थाली को उठाकर फेंक देते हैं, कभी थाली में आवश्यकता से अधिक लेकर बाद में जूठा डालते हैं और अन्न को बिगाड़ते हैं और जिस समय इस धरती मां के अन्य बच्चे भूख प्यास से इधर-उधर मारे-मारे फिरते हैं, तब संग्रहखोरी और नफाखोरी करते हैं। इस हालत में मां का दिल दुःखी नहीं होगा तो क्या होगा ?
हमारी योग्यता तो यह है कि हमें अन्न का एक भी दाना न दिया जाय, किंतु धरती के अन्नतल में मां बैठी है, अतः हमारे अवगुणों की उपेक्षा करके तथा स्वयं के दुःखों को दबाकर हमें अन्न प्रदान करती है, लेकिन इसकी उमंग समाप्त होती जा रही है, इसलिए अन्न की कमी होती जा रही है। आज से ही हम इस बात को समझ लें और मां धरती का हृदय फिर अन्न का प्रेमोपहार देने के लिए उमंग-उत्साह से छलकने लगे, इस हेतु हम अन्न का आदर करेंगे, जूठा नहीं डालेंगे, संग्रहखोरी या नफाखोरी नहीं करेंगे और दूसरे भाइयों में उमंग पूर्वक अन्न का वितरण करेंगे – यह संकल्प हमें करना है।
सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

यह भी पढ़ें: बारिश के बीच उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, जानिए दिल्ली से लेकर यूपी तक कैसा रहेगा मौसम

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This