West Bengal News: सोमवार, 08 जुलाई को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि राज्य सरकार के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान ने सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई है. ममता बनर्जी ने ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ दिवस’ की 8वीं वर्षगांठ पर लोगों से सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देने का आग्रह किया.
सड़क सुरक्षा को रखें सवरेपरि
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सीएम ममता बनर्जी ने लिखा, ‘‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ दिवस की शुभकामनाएं. ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ हमारे द्वारा तैयार किया गया एक अभियान है, जिसका मकसद बेहतर प्रवर्तन करना, बेहतर इंजीनियरिंग एवं उपकरणों का प्रबंध करना और जागरूकता के जरिए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है. उन्होंने आगे लिखा, हमारे संगठित अभियानों से सड़क हादसों और मौतों की संख्या में काफी कमी आई है. अभियान पूरे जोश के साथ जारी है. सड़क सुरक्षा को सवरेपरि रखें!
Happy Safe Drive Save Life Day!
Safe Drive Save Life is a programme designed by us to promote road safety through greater enforcement, better engineering and equipment mobilization, and intensive awareness building.
Our concerted campaigns and exercises have significantly… pic.twitter.com/SZVtydywcw
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 8, 2024
हमें सड़क सुरक्षा को देना होगा अधिक महत्व
सीएम ने कहा, हमें सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देना होगा, खासकर हादसे रोकने को. ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ की अवधारणा लोगों की जान बचाने के लिए की गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान की शुरुआत 8 जुलाई 2016 को की गई थी.
यह भी पढ़े: Unnao: परिवार पर हमला, फायरिंग में महिला की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या