रूस ने यूक्रेन पर दागे कई मिसाइल, राजधानी कीव समेत कई शहर तबाह; कई लोगों की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. एक बार फिर से रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को अपना निशाना बनाया है. रूस ने यूक्रेन के शहर कीव समेत कई शहरों पर मिसाइल दागा है. इस हमले के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 154 लोग घायल हुए हैं. रूसी हमले के कारण एक बच्चों के अस्पताल की इमारत को व्यापक रूप में नुकसान पहुंचा है.

इस संबंध में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि रूसी बमबारी ने पांच शहरों को 40 से अधिक मिसाइलों से निशाना बनाया, जिससे रिहाइशी इमारतें और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए.

रूस ने दागी मिसाइल

आपको बता दें कि क्रीर्वी रीह में नगर प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सांद्र विल्कुल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार एक बड़े पैमाने पर रूस की ओर से मिसाइल दागी गई. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 47 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों की माने तो यूक्रेन के मध्य द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में भी विस्फोट होने की खबर है.

रेस्क्यू का काम लगातार जारी

इस हमले के बाद अधिकारियों का कहना है कि राहतकर्मी कीव के ओखमाटडिट बाल अस्पताल की आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे से लोगों की तलाश में जुटे हैं. शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. इस हमले के कारण 7 बच्चे भी घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के अस्पताल की दो मंजिला इमारत पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है. अस्पताल की मुख्य 10 मंजिला इमारत की खिड़कियां और दरवाजे उकड़ गए हैं. दीवारें काली पड़ गई हैं.

नाटो शिखर सम्मेलन की तैयारी

आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दुनिया अब इस बारे में चुप न रहे और सभी को यह देखना चाहिए कि रूस क्या कर रहा है. यह हमला अमेरिका में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर हुआ है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में इस बात पर विचार किया जाएगा कि किस प्रकार यूक्रेन को गठबंधन के अटूट समर्थन का भरोसा दिलाया जाए तथा यूक्रेनवासियों को यह आशा प्रदान की जाए कि उनका देश द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे बड़े संघर्ष से उबर सकता है.

यूक्रेन की राजधानी पर सबसे बड़ा हमला

बता दें कि रूस ने कीव शहर पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. इस हमले के बाद यूक्रेनी वायुसेना का कहना है कि दिन के प्रकाश में किए गए हमले में किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल शामिल थे. ये हथियार सबसे उन्नत रूसी हथियारों में से एक हैं. किंजल हथियार ध्वनि की गति से 10 गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ता है. इसको रोकना काफी मुश्किल होता है. विस्फोटों से शहर की कई इमारते ध्वस्त हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और पुतिन के बीच डिनर के दौरान वार्ता, ये काम करने के लिए राजी हुआ रूस

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This