अब WhatsApp नहीं होगा Hack, बस अपना लें ये 5 आसान टिप्स
व्हाट्सएप पर चैट को आसान बनाता है. इसलिए इस अकाउंट की सुरक्षा भी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप पर स्कैम्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
आइए हम आपको बताते हैं 5 आसान टिप्स, जिससे आपका अकाउंट और चैट ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे.
इसके लिए आप 2-स्टेप वेरिफिकेशन, नई डिवाइस पर व्हाट्सएप नंबर रजिस्टर करते समय SMS वेरिफिकेशन कोड और 6 अंक का पिन इसे सुरक्षा करता है.
फोन में फिंगरप्रिंट या फेस आईडी लॉक फीचर चालू करें. इससे फोन अनलॉक हो जाने पर भी कोई दूसरा व्हाट्सऐप एक्सेस नहीं कर सकता.
हर किसी को आपकी 'आखरी बार देखा गया' या प्रोफाइल तस्वीर देखने की जरूरी नहीं है. अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को देखें और यह सेट करें कि आपकी प्रोफाइल जानकारी, स्टेटस अपडेट और 'आखरी बार देखा गया' को कौन देख सकता है.
व्हाट्सऐप पर भी शातिर लोग आपको धोखे से लिंक क्लिक करवाने का प्रयास करते हैं. अनजान नंबर से आए मैसेज से सावधान रहें.
व्हाट्सऐप पर भी शातिर लोग आपको धोखे से लिंक क्लिक करवाने का प्रयास करते हैं. अनजान नंबर से आए मैसेज से सावधान रहें.
अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगे तो उसमें दिए गए लिंक को क्लिक ना करें और उस नंबर को रिपोर्ट करने पर विचार करें.
आपका अकाउंट कहां लॉगिन है, ये जानना जरूरी है. व्हाट्सऐप आपको ये सुविधा देता है.
इसके लिए आप व्हाट्सऐप पर लिंक डिवाइस समय-समय पर चेक करते रहें. ऐसा करने से आपका व्हाट्सऐप सुरक्षित रहेगा.