Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में सोमवार, 08 जुलाई को हुए एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने और कुछ के घायल होने की दुखद खबर मिली. मैं देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं… मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं…”
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले के दौरान 5 जवानों के शहीद होने और कुछ जवानों के घायल होने का दुखद समाचार मिला…देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के जज्बे और वीरता को सलाम और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं…घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 9, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेड़ इलाके में सोमवार की देर रात आतंकियों ने सेना की एक ट्रक पर हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और सेना के ट्रक के आते ही उसपर हमला कर दिया. हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है.