ICC Player of the Month Award: क्रिकेट जगत में पहली बार ऐसा देखने का मिला, जब एक ही देश के दो खिलाड़ियों को आईसीसी का खास अवॉर्ड प्लेयर ऑफ द मंथ मिला है. दरअसल जून के महीने में भारतीय टीम के पुरुष और महिला दोंनों खिलाड़ियों का मैदान में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है. इसी क्रम में एक तरह जहां आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिला है तो वहीं फिमेल में ये अवॉर्ड ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जीता है.
जसप्रीत बुमराह को मिला आईसीसी का ये अवार्ड
टी20 विश्व कप 2024 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है. बुमराह ने धाकड़ प्लेयर रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया है. बुमराह ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार हासिल किया था;
अवार्ड पाने पर बुमराह ने कही ये बात
इस अवार्ड जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्हें जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किए जाने पर खुशी है. उन्होनें कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार पलों के बाद यह मेरे लिए विशेष सम्मान है. एक टीम के तौर पर हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था, और मुझे इस व्यक्तिगत सम्मान को सूची में जोड़ने में खुशी महसूस हो रही है. बुमराह ने कहा कि टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया और अंत में ट्रॉफी उठाना अविश्वसनीय रूप से विशेष है, और मैं उन यादों को हमेशा अपने साथ रखूंगा. विजेता के रूप में चुने जाने पर मुझे गर्व है.
मंधाना ने इंग्लैंड और श्रीलंका की खिलाड़ी को दी मात
स्मृति मंधाना ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जून महीने के नॉमिनेशन में इंग्लैंड की माइया बाउचेर और श्रीलंका की विश्मी गुणारत्ने को मात देकर पहली बार इंटरनेशनल करियर में इस अवार्ड को जीतने में कामयाब रही है. स्मृति मंधाना के शानदार फॉर्म के वजह से जहां भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया तो वहीं एक मैच की टेस्ट सीरीज को भी वह आसानी से अपने नाम कर लिया.
मंधाना ने अवॉर्ड जीतने के बाद जताई खुशी
इस अवॉर्ड को जितने के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए मंधाना ने कहा कि ये अवॉर्ड जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं टीम के जीत में अहम योगदान देने में सफल हो सकी, जिसमें उन्होंने वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों अपने नाम किया. मुझे उम्मीद है कि मैं भारतीय टीम की जीत में आगे भी इसी तरह से योगदान देना जारी रखूंगी.
ये भी पढ़ें :-