मानसून में थोड़ी सी लापरवाही बच्चों के लिए बन सकती है खतरा, इस तरह करें देखभाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon Child Care Tips: मानसून के आगमन के साथ ही हर तरफ मौसम बेहद सुहाना हो जाता है. चारो ओर हरियाली नजर आती है, मानों प्राकृतिक सौंदर्य निखर गया हो. इस मौसम में प्राकृतिक के खूबसूरत नजारे मन मोह लेते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में स्वास्थ्य खतरे भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. खासकर छोटे बच्चों को इस मौसम में ज्‍यादा परेशानी होती है.

सर्दी, खांसी, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां इस मौसम में अब आम हो गई है. इन बीमारियों से सबसे ज्‍यादा छोटे बच्‍चे प्रभावित होते हैं. ऐसे में माता-पिता को बच्चों का खास ख्‍याल रखना चाहिए. थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. आज के लेख में  हम आपको ऐसे जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने बच्चों को बारिश के मौसम में सुरक्षित रख सकते हैं.

इन टिप्स को करें फॉलो

वर्षा ऋतु में सबसे ज्यादा जरूरी साफ-सफाई का ध्यान देना होता है. यदि आपका बच्चा डेढ़ साल से छोटा है, तो उसके हाथ पैर में मौजे और भरपूर कपड़े पहनाएं. वहीं अगर आपका बच्चा दो साल या उससे बड़ा है, तो जब भी वह बाहर से आए या घर में खेले तो थोड़ी-थोड़ी देर में उसके हाथ को सेनेटाइज करवाते रहें.

घर को रोजाना करें साफ

आज अपने घर को रोजाना साफ करें. विशेष रूप से किचन की साफ सफाई करना बिल्‍कुल न भूलें. हमेशा ताजा पानी पीने की कोशिश करें. बरसात का मौसम आने से पहले ही आप अपने बच्चों को सभी तरह के टीके लगवाएं. क्योंकि टीके लगने के बाद बच्चों के बीमार होने का खतरा कम होता है.

संतुलित आहार

ध्यान रहे कि बारिश के मौसम में आप अपने बच्चों को पौष्टिक और संतुलित भोजन ही खिलाएं. साथ ही उनकी नींद पर भी पूरा ध्यान दें, इस मौसम में बच्चों को पर्याप्त नींद लेने की जरूर होती है. दिन भर में 5 से 6 गिलास पानी पीलाएं. जैसे ही आपके बच्चे में बुखार या सर्दी खांसी के लक्षण दिखे, तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं.

बरसात के पानी में भीगने से बचें

बच्‍चे हों या बड़े बारिश में हर कोई भिगना पसंद करता हैं. लेकिन भीगने से तबीयत भी खराब हो सकती है. इसलिए इस मौसम में अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखें. यदि आप उन्हें बाहर भेज रहे हैं, तो ध्यान दे कि वो बारिश के पानी में भीग तो नहीं रहे. अगर संभव हो तो उन्हें घर पर ही वो सारी एक्टिविटी करवाएं, ताकि बाहर जाने की जिद ही ना करें.

ये भी पढ़ें :- MS Dhoni Birthday: सलमान खान ने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This