Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को प्रतिदिन सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. आइए जानते हैं क्या है आज का चैलेंज…
क्या है आज का चैलेंज?
आज के चैलेंज को पूरा करने में आपको थोड़ी का परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यकीन मानिए इस बीच आपको मजा बहुत आने वाला है. आज के चैलेंज में आपके सामने जो तस्वीर दी गई है,तस्वीर में आपको पति-पत्नी नजर आ रहे होंगे. पति सोफे पर बैठा मोबाइल चला रहा है, तो वहीं, पत्नी के हाथ में किताब है. लेकिन,वह उसे देख रही रहै. इसी ड्राइंग रूम में आपको एक पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा होगा.
जो सोफे के ऊपर आना चाहता है. आपका आज का चैलेंज यह है कि इस तस्वीर में ‘4 शब्द’ छिपे हुए हैं, जिन्हें खोजकर निकालना है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको महज 12 सेकंड का समय मिलेगा. अगर आप इस चैलेंज को निर्धारित समय में पूरा कर लेते हैं तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्या आप इस चैलेंज के लिए तैयार है. अगर हां, तो आपका समय शूरू होता है अब.
क्या आपको चारों शब्द नजर आएं? ध्यान रहे आपका समय शुरू हो चुका है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करें. जल्दी करें घड़ी की सुईया तेजी से आगे बढ़ रही हैं. 12….11….10….9….8….7….6…5…4…3…2….1 और अपका समय समाप्त होता है अब.
क्या आपको इसका जवाब मिला?
अगर आपने निर्धारित समय सीमा के अंदर तस्वीर में छिपे 4 शब्द खोज लिए हैं, तो बधाई हो आप आज के इस चैलेंज के विनर बन गए हैं, लेकिन अगर आप अभी भी चारों शब्दों को खोजने में लगे हुए हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नही हैं, हम जल्द ही एक नए चैलेंज के साथ फिर लौटेंगे. तब तक आप तस्वीर में छिपे 4 शब्दों को खोजने के लिए नीचे दी गई तस्वीर को देख सकते हैं.
यह भी पढ़े: Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन करने का तरीका