राजस्थानः भूमि विवाद में हत्या की वारदात होना अब आम बात जैसी हो गई है. देश-प्रदेश में आएदिन जमीनी विवाद को लेकर हत्या जैसी संगीन घटनाएं होती रही है. इसी कड़ी में राजस्थान से सनसीखेज वारदात सामने आ रही है. यहां भीलवाड़ा जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक देवर ने ट्रैक्टर से कुचलकर भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटे द्वारा विरोध करने पर चाचा-चाची उसकी भी लाठियों से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई.
जानें, क्या है मामला
दिल दहला देने वाली य वारदात भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के बिकराई गांव में हुई. बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर यहां रहने वाली लाली देवी सुवालका पर उसके ही देवर ने ट्रैक्टर चढ़ा कर निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में महिला की बेटी आरती सुवालका ने कहा कि खेती की जमीन को लेकर उनका और उसके चाचा का पिछले दो-ढाई वर्ष से विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते यह जमीन ऐसी (बिना बोई) ही पड़ी थी, इसमें कोई खेती-बाड़ी नहीं करता है. बुधवार को उन्हें उनके परिचित ने बताया कि उसके चाचा राजू, चाची और उसका बेटा खेत जोतने आए हैं. इस पर दोनों मां-बेटे खेत पर पहुंचे और चाचा को खेत जोतने से मना करने लगे.
ट्रैक्टर को दो बार आगे-पीछे करके कुचला
आरती ने बताया, नाराज चाचा और उसके बेटों ने मेरे भाई पर लाठियों से हमला कर दिया. जब मां बीच बचाव के लिए दौड़ी तो गुस्साए चाचा ने मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. चाचा ने दो बार ट्रैक्टर को आगे पीछे कर मां पर ट्रैक्टर चढ़ाया और उसे कुचल दिया. जिससे मां की मौत हो गई. मृतका की बेटी ने बताया कि 6 महीने पहले भी चाचा और उसके बेटों ने मेरे भाई पिंटू के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया था. इसकी गंगापुर में रिपोर्ट दी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.
प्रताड़ना से परेशान पिता ने नवंबर कर लिया था सुसाइड
आरती ने बताया कि मेरे चाचा के प्रताड़ना के चलते मेरे पिता रामप्रसाद ने नवंबर 2022 में आत्महत्या कर लिया था और इसके बाद भी लगातार मेरे चाचा-चाची हमें खेत की जमीन के लिए परेशान कर रहे हैं. आरती ने कहा, ”मेरा भाई जब किसी काम से भीलवाड़ा के लिए निकला था, तभी उसको छोटे भाई पिंटू का फोन आया कि चाचा-चाची खेत पर आए हैं और हकाई कर रहे हैं. वे लोग चाचा से बातचीत करने के लिए खेत पर पहुंचे. इसी दौरान पिंटू ने बताया कि चाचा ने मम्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया है. इस पर हम लोग तुरंत खेत पर पहुंचे मम्मी को लेकर भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल आए. यहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.”
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश
इस मामले मे गंगापुर थानाधिकारीं फूलचंद ने बताया कि बिकराई गांव में सुवालका परिवार में जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था, जहां एक महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है. दो-तीन साल से यह जमीनी विवाद चल रहा है. बुधवार को वह खेत की हकाई करने गए थे, इसी दौरान यह घटना घटी. इस मामले में देवर ने ही भाभी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी. मुख्य आरोपी मृतका के देवर राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.