CSC Summit 2024: कोलंबो सुरक्षा कॉन्कलेव की हुई 8वीं बैठक, CSC के 5वें सदस्य राज्य के रूप में बांग्लादेश हुआ शामिल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CSC Summit 2024: कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) की 8वीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (DNSA) स्तर की बैठक मॉरीशस की ओर से वर्चुअली आयोजित की गई. इस दौरान भारत, मॉरीशस, मालदीव और श्रीलंका ने बांग्लादेश का सीएससी के पांचवें सदस्य राज्‍य के रूप में स्वागत किया.

इस बैठक में सभी सदस्य देशों ने पिछले साल 12 जुलाई को मालदीव द्वारा वर्चुअल तरीके से आयोजित 7वीं DNSA स्तरीय बैठक (7-8 दिसंबर 2023) को मॉरीशस द्वारा आयोजित 6वीं एनएसए स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों और सीएससी के 2023-2024 के लिए गतिविधियों के रोडमैप के तहत गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की. सदस्य देशों ने सीएससी की 7वीं एनएसए स्तरीय बैठक इस वर्ष के अंत में भारत के द्वारा आयोजित किए जाने पर सहमति व्यक्त की.

इन लोगों ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का किया किया नेतृत्व

बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर रहमान शमीम, बीपी, ओएसपी, बीएएम, एनडीसी, पीएससी, प्रधान कर्मचारी अधिकारी, सशस्त्र बल प्रभाग, प्रधानमंत्री कार्यालय, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश; पंकज कुमार सिंह, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले), भारत गणराज्य; मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद शफीग, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मालदीव गणराज्य; योइधिस्टेर थेका, प्रधान समन्वयक सुरक्षा मामले, प्रधानमंत्री कार्यालय, मॉरीशस गणराज्य, और जनरल एलएचएससी सिल्वा, डब्ल्यूडब्ल्यूवी, आरडब्ल्यूपी, आरएसपी, वीएसवी, यूएसपी, एनडीसी, पीएससी, एमफिल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्रीलंका के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.

वहीं, कोलंबो, श्रीलंका में सीएससी के सचिवालय का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक सचिव कमोडोर एडी वीरसिंघे आरएसपी, पीएससी ने किया. जबकि सेशेल्स के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सेशेल्स रक्षा बलों के भूमि बल के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल माइकल होलांडा ने किया.

यह भी पढ़ें- SSC GD Final Answer Key 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This