CA Results 2024: आज घोषित होंगे सीए फाइनल और इंटर के नतीजे, ऐसे चेक करें परिणाम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CA Results 2024: CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के पर‍िणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्‍म हो जाएगा. बता दें कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे चेक करें नतीजे…

बता दें क‍ि ये पर‍िणाम मई 2024 में आयोज‍ित ICAI CA फाइनल और इंटर परीक्षा के ल‍िए जारी क‍िए जा रहे हैं. रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा. स्कोर चेक करने के लिए उन्हें CA रिजल्ट लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा.

ऐसे चेक कर पाएंगे र‍िजल्‍ट 

  • इंटरमीडिएट और फाइनल के पर‍िणाम (CA result 2024) देखने के लिए नीचे द‍ी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
    icai.nic.in
    icaiexam.icai.org
    caresults.icai.org
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको लॉग इन डिटेल रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा.
  • जानकारी सबमिट होते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे.
  • रिजल्ट जारी होने के साथ ही आईसीएआई की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.

टॉपर्स की ल‍िस्‍ट भी होगी जारी

ICAI आज र‍िजल्‍ट घोष‍ित करने के साथ ही आईसीएआई की ओर से टॉप 50 रैंक होल्‍डर्स की भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी. बता दें क‍ि ICAI CA इंटर और फाइनल में पास होने के ल‍िए छात्रों को हर सेक्शन में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% नंबर लाना होगा.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This