PM मोदी की यात्रा के बाद आया America का बड़ा बयान, भारत को लेकर कह दी यह बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलने के लिए रूस गए, तो अमेरिका ने चिंता जाहिर की थी. उसने कहा था, अमेरिका पीएम मोदी के बयानों पर नजर रखेगा, लेकिन, अब अमेरिका भारत की ताकत को पहचान चुका है. उसने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को केवल भारत ही रुकवा सकता है. अमेरिका ने माना कि भारत-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

पुतिन ने ही युद्ध किया था शुरू- जीन पियरे

बुधवार को अमेरिका ने बयान जारी कर कहा, रूस के साथ भारत के पास वो क्षमता है, जिसके चलते वह व्लादिमीर पुतिन को युद्ध खत्म करने के लिए मना सकता है. अमेरिका की ओर से यह बयान पीएम मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा के ठीक बाद आया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने कहा कि हमारा मानना है कि रूस के साथ भारत के संबंध राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने का आग्रह करने की क्षमता देते हैं. लेकिन, इसे खत्म करना पुतिन का काम है. पुतिन ने ही युद्ध शुरू किया था, वे ही इसे समाप्त कर सकते हैं.

पुतिन को गले लगाया तो भड़क गए थे यूक्रेन के राष्ट्रपति

पीएम मोदी ने पुतिन को जब गले लगाया, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आलोचना की. उन्होंने इसे शांति प्रयासों के लिए बड़ा झटका बताया था. जेलेंस्की ने पुतिन को खूनी तक बता दिया था. उन्होंने कहा, जब पीएम मोदी पुतिन से मुलाकात कर रहे थे, तभी रूसी मिसाइलें यूक्रेन पर हमला कर रही थीं. रूस कीव में बच्चों के अस्पताल को निशाना बना रहा था. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से उनके आवास पर मुलाकात की थी. वहीं, सोमवार सुबह ही रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन को अपना निशाना बनाया था और कई शहरों पर हमला किया.

यह भी पढ़े: Varanasi: बस से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो किशोरों की मौत, तीसरा गंभीर

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This