Munak Canal Broken: इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों मेें झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की पानी से जगह-जगह बाढ़ और भूस्खलन की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं, दिल्ली में मुनक नहर का बैराज टूटने से जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई है. इसके चलते सुबह से बच्चों से बुजुर्ग तक सब बिना कुछ खाए इधर से उधर भटक रहे हैं.
घरों में घुसा पानी
दरअसल, मुनक नहर में जेजे कॉलोनी की तरफ से दीवार टूट गई. इसके चलते नहर का पानी आस-पास की कॉलोनियों में भर गया है. पानी इतना ऊपर आया कि घरों में घुस गया और लोगों को अपने सामान खराब होने का डर सताने लगा. नहर के पास रहने वाले लोगों को रात भर पानी के बीच रहना पड़ा. फिलहाल सुबह से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और फंसे लोगों को नाव से सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही है.
जानिए क्या बोले स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 से 15 दिन पहले ही नहर के पास से पानी लीकेज हो रहा था. पिछले कई दिनों से मुनक नहर में हरियाणा की तरफ से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण यह नौबत आ गई. फिलहाल नहर के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है. पानी की वजह से इस पूरे इलाके की लाइट काट दी गई है.
ज्ञात हो कि मुनक नहर वह नहर है, जिसके जरिए हरियाणा से पानी दिल्ली तक आता है और यहां के अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचकर उसे शुद्ध कर लोगों के घरों तक भेजा जाता है. इसी वजह से इसे दिल्ली की जीवनदायिनी नहर कहा जाता है.
मरम्मत शुरू
जल बहाव को उपनहर की तरफ मोड़ दिया गया और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर से मुनक नहर के जरिए पानी फिर से आना शुरू हो जाएगा और तब तक मरम्मत का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा आप वीडियो में देख सकते हैं कि काफी बड़े इलाके में पानी भरा हुआ है.
#WATCH दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। pic.twitter.com/dufUJxvjjC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024