इस मानसून पढ़िए कुमार विश्वास की शानदार कविताएं, जो युवाओं के दिलों पर करती हैं राज
डॉ. कुमार विश्वास हिंदी के बेहद चर्चित कवि, वक्ता और विचारक हैं. उन्होंने हिंदी और हिंदी कविता दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है.
कुमार विश्वास की लिखी कविताएं युवाओं के दिलों तक पहुंचती है, जिसको वह अक्सर गुनगुनाते हैं.
युवाओं के दिलों पर राज करने वाले देश के सबसे चर्चित कवि और शायर कुमार विश्वास हिंदी काव्य की दुनिया में चमकता एक बड़ा सितारा हैं.
कुमार विश्वास के हर शो में हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. कुमार विश्वास की ये कविताएं युवाओं के दिलों पर राज करती हैं.
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूबकर सुनते थे सब किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा
कि मुझे मारकर वह खुश है कि सारा राज उस पर है
यकीनन कल है मेरा आज बेशक उसका आज है
उसे जिद थी कि झुकाओ सर तभी दस्तार बख्शूंगा
मैं अपना सर बचा लाया महल और ताज उस पर है
पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तौलो
ये संबंधों की तुरपाई है षड्यंत्रों से मत खोलो
मेरे लहजे की छेनी से गढ़े कुछ देवता जो कल
मेरे लफ्जे में मरते थे वो कहते है कि अब मत बोलो
मैं अपने गीतों और गजलों से उसे पैगाम करता हूं
उसकी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं
हवा का काम है चलना दिए का काम है जलना
वो अपना काम करती है मैं अपना काम करता हूं
हर एक नदिया के होठों पर समुंदर का तराना है
यहां फरहाद के आगे खड़ा फिर कोई बहाना है
वही बातें पुरानी थी वही किस्सा पुराना है
तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से जमाना है
स्वयं से दूर हो तुम भी स्वयं से दूर हैं हम भी
बहुत मशहूर हो तुम भी बहुत मशहूर हैं हम भी
बड़े मगरूर हो तुम भी बहुत मगरूर हैं हम भी
अत: मजबूर हो तुम भी बहुत मजबूर हैं हम भी