भुवनेश्वरः ओडिशा से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार की भोर में मयूरभंज जिले के बेतनटी थाना अन्तर्गत बुढ़ीखमार चौक के समीप तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन यात्रियों का जहां मौत हो गई, वहीं 20 घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
हैदराबाद से तीर्थयात्रियों को लेकर गया जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, में कुल 23 तीर्थयात्री सवार थे. हैदराबाद से तीर्थयात्रियों को लेकर बस गया जा रही थी. इसी दौरान आज भोर में बूढ़ीखमार चौक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बस पीछे से टकरा गई. इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. बस को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.