सावन पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग, जानिए इस बार कितने होंगे सोमवार
भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस बार 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है.
माना जाता है कि सावन के महीने में भोले शंकर की अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार होंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग करीब 72 साल बाद बन रहा है.
आइए आपको बताते हैं इस बार की सावन सोमवार की तिथियां...
22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार.
29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार.
05 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार.
12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार.
19 अगस्त को सावन का पांचवा सोमवार.