‘डैड, मैं आपसे हमेशा प्यार…’, Donald Trump पर जानलेवा हमले के बाद बेटी इवांका हुईं इमोशनल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Shooting: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होने वाला है. इस पद के लिए एक बार फिर जो बाइडेन (Joe Biden) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों नेता जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं, लेकिन इस बीच डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. दरअसल, ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन पर फायरिंग की गई. गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने अपना बयान जारी किया है. साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

पिता को लेकर इमोशनल हुईं इवांका

दरअसल, राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव में खड़े हैं. चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप लगातार तमाम रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार की रात जब ट्रम्प मंच पर बोल रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई. हालांकि, ट्रंप बाल-बाल बच गए और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर एक गोली जा लगी.

वहीं, अपने पिता पर जानलेवा हमले के बाद उनकी बेटी इवांका ने बयान जारी किया है. इवांका ने एक्स पर लिखा, “पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी की घटना में मेरे पिता और अन्य पीड़ितों के लिए आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के प्रति भी आभारी हूं, जिन्होंने तेज और निर्णायक कार्रवाई की. अपने देश के लिए प्रार्थना करना जारी रखूंगी. डैड, मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.”

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, PM मोदी बाइडेन समेत दुनियाभर के नेता चिंतित

प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया दुख

डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान

इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं. रैली में गोलीबारी की घटना में मारे गए एक व्यक्ति और एक अन्य घायल हुए शख्स के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह विश्वास से परे है कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती है. मारे गए शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी.”

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This